आप फेसबुक के जरिये बहुत सारे लोगों को Meesho App का समान बेंच सकतें हैं क्योंकि यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जैसे फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक स्टेटस इत्यदि जिसके इस्तेमाल से आप मीशो प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं।
आज इंस्टाग्राम लगभग हर कोई इस्तेमाल करता हैं औऱ Meesho App के समान को यहाँ पर आसानी से प्रमोट किया जा सकता हैं क्योंकि फेसबुक की तरह यहां पर भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी मद्त से आप मीशो प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है और बेच सकते हैं
Meesho App के साथ अपने ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको इन्ह बातों को फॉलो करना चाहिए जो इस प्रकार हैं
-अपना पहला ऑडर पाने के लिए आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समान को शेयर करना चाहिए
-Meesho App पर मौजूद उन्ह प्रोडक्ट को बेचने की कोशिशें करे जो मीशो के हिट कैटलॉग हैं मतलब Popular और Must Share सामान के ज़रिए आप अपना पहला ऑडर प्राप्त कर सकते है।
– उन्ह प्रोडक्ट को बेचने का प्रयास करें जिन्ह पर COD यानी कैश ऑन डिलीवरी हैं जिसे कस्टमर का ट्रस्ट बनाता हैं औऱ जब समान उनके घर आता है तभी इन्हें पेमेंट करनी पड़ती हैं इसलिए लोगों इस ऑप्शन को ज्यादा अहिमयत देते हैं।
-अर्जेंसी फैक्टर के द्वारा भी आप पहले आर्डर प्राप्त कर सकते हैं जैसे सबसे बड़ी लूट 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ, सिर्फ आज के लिए ऑफऱ, इसे सस्ता कुछ नहीं इत्यादि वाक्यो के साथ समान को शेयर करें।